केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे
raipur, Union Transport Minister, Nitin Gadkari

रायपुर। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर गडकरी रायपुर पहुंच चुके हैं। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह समेत तमाम भाजपा नेता उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

लोकनिर्माण एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए राज्य में सड़कों के निर्माण के प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य को मिले सभी कामों को तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों का तेजी से काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हर महीने इसकी समीक्षा करते हैं। गृहमंत्री ने बालोद गुंडरदेही को राष्ट्रीय मार्ग घोषित करने का आग्रह किया। इसके साथ ही भारत माला परियोजना के मुआवजा में अंतर का मुद्दा उठाते हुए सभी किसानों को एक समान मुआवजा देने का आग्रह किया।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है। राज्य को नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देने के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी आए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कौशिक ने कहा कि उन्होंने गांव -गांव को सड़कों से जोड़ने का काम किया।