छतरपुर। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के बाद छतरपुर में भी बारातियों को लेकर जा रहा वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। जिले के बड़ामलहरा से हमा गांव जा रही बारातियों से भरी बस कानपुर नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार हमा गांव निवासी रमेश अहिरवार की बारात बड़ामलहरा जा रही थी। बस में दूल्हे के अलावा कई लोग सवार थे। इस दौरान गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे कानपुर नेशनल हाइवे पर काली माता रोड तिराहे मोड़ पर बस तेज रफ्तार होने के कारण अनबैलेंस हो गई और पलटी खा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड़ मदद के लिए मौके पर जमा हो गई। इस दौरान किसी ने पुलिस को भी सूचित कर दिया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
हादसे में मातादीन विश्वकर्मा और गणेश प्रजापति की मौत हो गई है। जबकि 11 लोग घायल हुए हैं। घायलों में सुकालू अहिरवार (65), अंकित अहिरवार (14), दिनेश कुमार (25), शोभा अहिर (11), कृष्णा (8), बाबूलाल (45) शामिल है, अन्य घायलों के नाम का पता नहीं चल सका है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।