मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में लगाए पौधे
bhopal, Chief Minister Chouhan ,planted saplings

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट उद्यान में सी.एस.सी, ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ कचनार और गुलमोहर के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ कमलेश बंजरिया, लोकेश जोशी और प्रतीक शर्मा ने पौध-रोपण किया।

 

बता दें कि सी.एस.सी देश में आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड तथा प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान को आमजन तक पहुँचाने का काम कर रही है। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रति वर्ष वृक्षा-रोपण करती आ रही है। इसी क्रम में 25 अप्रैल को संर्पूण प्रदेश की ग्राम पंचायतों में वृक्षा-रोपण किया जाएगा।

 

उल्लेखनीय है कि रोपे गए पौधों में गुलमोहर को विश्व के सुंदरतम वृक्षों में से एक माना गया है। यह औषधीय गुणों से भी समृद्ध है। कचनार के छोटे और मध्यम ऊँचाई के वृक्ष पूरे भारत में पाए जाते हैं। यह औषधीय गुणों से भी भरपूर है।