बलौदा बाजार में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या
baloda bazar

 

 
 
 
बलौदा बाजार के  लटुआ रसेड़ा गांव में जमीन विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्ममता से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह 8:30 बजे जमीन में फेंसिंग करने की बात को लेकर रामलाल धुरु का उनके सामने रहने वाले गजानंद यादव के साथ विवाद हो गया। इस पर गजानंद के परिवार सहित करीब 15 लोगों ने रामलाल के परिवार पर गैती और सब्बल से हमला बोल दिया। मामले में मुख्य आरोपी गजानंद यादव और कुछ लोगों ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है।
 
हमला करने वालों ने रामलाल गुरु(55) और तोमन बाई(50) को घर के सामने ही मार डाला, वहीं उनके बेटे विनोद(35) और अनिकेत(20) को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और जब वे एक साइकिल की दुकान में छिपने की कोशिश करने लगे तो उनकी हत्या कर दी। इस दौरान परिवार के दो लोग अपनी जान बचाकर भागे जिसमें विनोद की पत्नी और उसका दो साल का बच्चा और मनोज शामिल हैं।
 
हत्या जमीन विवाद की वजह से हुई है। रामलाल धुरु की जमीन पर गजानंद यादव ने कब्जा करके मकान बना लिया था। वहीं एक और जमीन पर भी उसने कब्जा कर रखा था। कोर्ट ने इस मामले में रामलाल धुरु के पक्ष में फैसला सुनाया था। जिसके बाद से उनका परिवार अपनी जमीन पर तार फेंसिंग करवा था। इस मामले में आरोपी गजानंद यादव को जमीन पर कब्जा कर बनाया गया मकान खाली करना था।