नींबू के भाव टूटे, 250 रुपये प्रति किग्रा पर आया
ujjain, Lemon prices fell ,Rs 250 per kg

उज्जैन। शहर में नींबू के भाव रिकार्ड 450 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गए थे। इस अचानक बढ़े भाव को लेकर शहरवासी चौंक गए थे। इधर दो दिनों से भाव 250 रुपये प्रति किग्रा पर आ गए हैं। हालांकि मध्यमवर्गीय परिवार ने अभी भी इससे दूरी बनाकर रखी हुई है।

इस समय शहर में थोक में नींबू का भाव 200 से 220 रुपये किग्रा तक है। वहीं खुदरा भाव 250 रुपये प्रति किग्रा है। इस बीच नग के हिसाब से अभी भी यह 10 रुपये में छोटे आकार का और 15 रुपये में बढ़े आकार का,इस रूप में मिल रहा है। थोक विक्रेताओं के अनुसार अब नींबू के भाव बारिश पूर्व कम नहीं होंगे। इधर गर्मियों में जिनके व्यवसाय नींबू पर कुछ हद तक टिका रहता है,वे हैरान और परेशान है। उनके अनुसार उनके धंधे पर सीधी चोंट हुई है।

इनका कहना है

सोड़ा और शिकंजी बेचने वाले रोजनदार अशोक सोलंकी के अनुसार उनकी दुकान पर अमूमन रोजाना 12 से 15 किग्रा नींबू की खपत हो जाती है। इस बार बढ़े हुए भाव के कारण ग्राहक से अधिक राशि मांगने पर वह प्रतिप्रश्न करने लगता है। शिकंजी और सोड़ा के भाव बढ़ाने के पिछे नींबू ही मुख्य कारण रहा लेकिन भाव बढ़ाने से व्यवसाय आधा ही रह गया है।

 

गन्ने के रस की दुकान संचालित करने वाले निहालसिंह चौहान के अनुसार बगैर नींबू के गन्ने के रस में मजा नहीं आता। भाव अधिक होने से हम खरीद नहीं रहे हैं। ऐसे में ग्राहक नींबू डालने की जीद करता है तो मना करना पड़ता है। नींबू डालने पर 10 रुपये अधिक मांगने पर वह स्वयं चला जाता है। ग्राहक यह समझने को तैयार नहीं है कि नींबू के भाव बढऩे के कारण हम कम भाव में रस कैसे पिला सकते हैं?