जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुक्रवार बालाघाट में महिला एवं बाल विकास अधिकारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता ममता मरकाम से नियुक्ति संबंधी आदेश जारी करने के लिए रिश्वत मांगी गई थी।
लोकायुक्त निरीक्षक जीएस मर्सकोले ने बताया कि शिकायतकर्ता ममता पत्नी मंगल सिंह मरकाम ग्राम हिर्ररी तहसील बैहर बालाघाट में आँगनबाड़ी सहायिका है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को अपनी शिकायत में बताया था कि बैहर बालाघाट के परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग दक्षदेव शर्मा नियुक्ति आदेश जारी करने के एवज में 10 हज़ार रुपये रिश्वत की माँग रहे हैं। शिकायत के बाद जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुक्रवार दोपहर 1.00 बजे महिला बाल विकास कार्यालय बैहर में अधिकारी दक्षदेव शर्मा को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
इस कार्यवाही में लोकायुक्त टीम ने महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल को सूचित कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपित को मौके पर जमानत दे दी।