बस्तर के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित - अर्जुन राम मेघवाल
jagadalpur, Determined , development of Bastar, Arjun Ram Meghwal

जगदलपुर। भारत सरकार के संसदीय मामले एवं संस्कृति विभाग के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि बस्तर के लिए और क्या बेहतर हो सके, यहां के जनप्रतिनिधि और अधिकारी किस तरह काम कर रहे है और काम पूरा क्यों नही हो रहा है,इस बात की चिंतन की आवश्यकता है। साथ ही बस्तर की आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नेशनल स्कूल ड्रामा, संगीत अकादमी के लिए प्रयास किये जाने की बात भी कही है। वहीं उन्होंने शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा कि नक्सल समस्या के साथ ही अन्य कारण भी विकास में बाधा उत्पन्न रही है। बावजूद इसके, अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी आकांक्षी जिलों में विकास का दृढ़ संकल्प लिया है, ताकि देश दुनिया से बस्तर के सभी जिले जुड़ सके।

केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री के आकांक्षी जिला बस्तर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। स्थानीय विश्राम भवन में आयोजित इस समीक्षा बैठक में सांसद दीपक बैज, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, कलेक्टर रजत बंसल, वन मंडलाधिकारी डीपी साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

श्री मेघवाल ने आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत केन्द्रीय संस्कृति एवं आदिवासी मामलों के मंत्रालय द्वारा आजादी के अनसूने नायकों की कथाओं को सामने लाने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में पूरे देश में 15 संग्रहालयों की स्थापना भी की जा रही है। उन्होंने इसके लिए बस्तर के जनजाति नायकों के संबंध में आवश्यक तथ्य एकत्रित करने के निर्देश भी दिए।