सरकार की कोशिश सामान्य परिवार का युवा भी उद्यमी बने: प्रधानमंत्री मोदी
new delhi, effort government ,entrepreneur,normal family, PM Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि बीते आठ साल में देश में व्यापार, उद्यम और क्रिएटिविटी के क्षेत्र में नया विश्वास जागाने का प्रयास किया गया है। सरकार की नीतियों और एक्शन के माध्यम से निरंतर प्रयास यह है कि देश में ऐसा माहौल बने कि सामान्य परिवार का युवा भी उद्यमी बने और उसके लिए सपने देखे।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरदारधाम द्वारा आयोजित ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट (जीपीबीएस) का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रेहड़ी-पटरी पर छोटा सा व्यापार करने वाला देशवासी आज भारत की ग्रोथ स्टोरी से अपने आप को जुड़ा महसूस करता है। पहली बार रेहड़ी-पटरी वालों को भी पीएम स्वनिधि योजना से फॉर्मल बैंकिंग सिस्टम में भागीदारी मिली है। उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार ने इस योजना को दिसंबर 2024 के लिए बढ़ा दिया है।

 

मोदी ने कहा कि छोटे से बड़े हर व्यवसाय, हर कारोबार का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। सबके प्रयास की यही भावना तो अमृतकाल में देश की ताकत बन रही है। उन्होंने प्रसन्नता जताई कि इस बार के समिट में सभी प्रतिभागी इस विषय पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को जब आजादी मिली थी तब सरदार साहब ने जो कहा था कि भारत में संपदा की कोई कमी नहीं है। हमें बस अपने दिमाग और संसाधनों को इनके सदुपयोग के लिए लगाना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल के लिए जब हम एक संकल्प के साथ निकले हैं तो हमें सरदार साहब की इस बात को भूलना नहीं चाहिए ।