संत मुरारी बापू ने किए बाबा महाकाल के दर्शन
ujjain,sant murari bapu , darshan of baba mahakal

उज्जैन। संत मुरारी बापू शुक्रवार को उज्जैन आए। वे महाकाल मंदिर में दर्शन पूजन पश्चात कुछ परिचित भक्त परिवारों के यहां भी गए। मुरारी बापू ने बाबा महाकाल का पूजन किया। पश्चात वे समाजसेवी पं.सुखनंदन जोशी के दशहरा मैदान स्थित निवास पहुंचे।

वे गुरुवार को ओंकारेश्वर दर्शन करने गए थे। मुरारी बापू ने चर्चा में कहा कि वे ओंकारेश्वर एवं महाकालेश्वर के दर्शन करने आए थे।