पटियाला। पटियाला में शुक्रवार को शिवसेना और सिख संगठनों के बीच हुई झड़प के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के डीजीपी और और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक में हालात पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने जांच के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी दोषी को बख्शा न जाए। मान ने कहा कि पंजाब में शांति भंग नहीं होने देंगे।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सूबे की शांति को भंग करने का सपना देखने वाली पंजाब विरोधी ताकतों के मंसूबों को कभी भी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
सूत्रों कहना है कि पटियाला के कई बड़े पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।उल्लेखनीय है कि पुलिस की इजाजत के बिना निकाले गए इस जुलूस पर पुलिस, प्रशासन और संबंधित एजेंसियों की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।