बीजेपी डर से नहीं परिवार भाव से चलती है
ambikapur

 

 
अंबिकापुर में भाजपा कार्यसमिति की बैठक 
 
 
अंबिकापुर में  भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम रमन सिंह, भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धर्मलाल कौशिक शामिल हुए। सीएम रमन सिंह ने अजीत जोगी पर किया पलटवार करते हुए कहा कि वे दल के सर्वेसर्वा बनना चाहते हैं, इसलिए उन्हांने राजनीतिक पार्टी बनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार की चुनौती अगले दो सालों में योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की है। भाजपा अनुशासन और परिवार भाव से काम करती है, डर या भय से नहीं।
 
दो दिन चलने वाली इस बैठक में प्रदेश में पार्टी को आगे बढ़ाने के‍ लिए विचार विशर्म किया गया। दो दिन सीएम अंबिकापुर में ही रुकेंगे। मयूर होटल में चल रही बैठक को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिससे जगह-जगह जाम लग गया।