मुरैना। चंबल नदी में शुक्रवार देरशाम नहाने गईं तीन नाबालिग लड़कियां डूब गईं। इसकी सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर देररात दो बच्चियों के शव बरामद कर लिए हैं। एक की तलाश जारी है।
सबलगढ़ के रहू गांव में केवट समाज की तीन बच्चियां शुक्रवार शाम चंबल नदी के रहूं घाट पर रोजाना की तरह नहाने गईं थी। तीनों नदी में नहाने उतरीं। नहाने के दौरान एक बच्ची गहरे पानी में जाकर डूबने लगी तो दूसरी बच्ची ने उसे बचाने की कोशिश की, इसी कोशिश में तीसरी भी चंबल नदी में समा गई। गांव के कुछ लोगों ने देखा तो बच्चियों की तलाश शुरू की गई।
बच्चियों के डूबने की खबर आग की तरह फैल गई। आसपास के गावों के लोग भी पहुंच गए। सूचना पाकर जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम एलके पाण्डेय और थाना प्रभारी सबलगढ़ केके सिंह पहुंचे।उन्होंने तुरंत रेस्क्यू करवाया। बच्चियों की उम्र 7 से 10 साल के बीच है। रेस्क्यू ऑपरेशन देररात तक चला। देररात दो बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए। एक बच्ची का शव अभी तक नहीं मिला है, उसे खोजने के लिए शनिवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया।