देव डोलियों के धामों को प्रस्थान का कार्यक्रम जारी
dehradoon,Departure program continues , Dhams of Dev Dolis

देहरादून। चार धाम यात्रा-2022 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। कपाट खुलने के लिए देव डोलियों के धामों को प्रस्थान का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। श्रद्धालुओं के सुखद और सुविधाजनक यात्रा को लेकर शासन प्रशासन के साथ मंदिर समिति की ओर से व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कार्य जारी हैं।

 

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया है कि केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई (शुक्रवार) समय प्रात: 6.15 पर खुलेंगे।

 

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली के प्रस्थान का कार्यक्रम के अंतर्गतभैरव पूजा 1 मई रविवार को है। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली धाम प्रस्थान करेगा। 02 मई सोमवार प्रात: 9 बजे होगा 02 मई प्रथम पडाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी प्रवास रहेगा, 03 मई मंगलवार गुप्तकाशी से 8 बजे प्रात: फाटा प्रस्थान एवं प्रवास रहेगा। 04 मई बुधवार फाटा से प्रात: 08 बजे गौरामाई मंदिर गौरीकुंड प्रस्थान एवं प्रवास गौरीकुंड रहेगा। पांच मई गुरुवार गौरीकुंड से प्रात: छह बजे भगवान की पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम प्रस्थान करेगी। छह मई शुक्रवार प्रात: 06 बजकर 15 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।

बदरीनाथ धाम कपाट 08 मई को खुलेंगे कपाट-

बदरीनाथ धाम कपाट 08 मई रविवार सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर खुले़गे। बदरी विशाल देव डोली प्रस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत 06 मई शुक्रवार प्रात: 9 बजे नृसिंह मंदिर जोशीमठ से आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी एवं तेल कलश गाडू घड़ा सहित बदरीनाथ धाम के रावल योगध्यान बदरी प्रस्थान एवं प्रवास पांडुकेश्वर रहेगा तथा 07 मई शनिवार प्रात: योग बदरी पांडुकेश्वर से आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, रावल सहित देवताओं के खजांची कुबेर एवं भगवान के सखा उद्धव, गाडू घड़ा तेल कलश बदरीनाथ धाम को पांडुकेश्वर से प्रात: 9 बजे बदरीनाथ धाम को प्रस्थान करेंगे और बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। 08 मई प्रात: 6 बजकर 25 मिनट पर शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि-

मंदिर समिति ग़गोत्री और मंदिर समिति यमुनोत्री के अनुसार गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि 03 मई मंगलवार दोपहर 11.15 बजे पूर्वाह्न है। यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 03 मई मंगलवार अपराह्न दिन 12.15 बजे है। यमुना की डोली 03 मई प्रात: शीतकालीन गद्दी स्थल खुशीमठ (खरसाली) से प्रस्थान करेगी। पवित्र हेमकुंड साहिब और लोकपाल तीर्थ के कपाट रविवार 22 मई को को खुलेंगे।