हवाई दौरा, भूपेश और टीएस सिंहदेव के बीच सियासी जंग
raipur, Air tour, political battle , Bhupesh , TS Singhdev

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच सियासी जंग जारी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जहां भूपेश बघेल चार मई से पूरे प्रदेश का दौरा करने वाले हैं। वहीं इसी दिन से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ का दौरा शुरू कर देंगे। इन दौरों के जरिये दोनों नेता विधानसभा चुनाव से पहले अपना जनाधार भी तलाश करेंगे।

सिंहदेव इन दौरों में अपने राजनीतिक अस्तित्व को प्रदेश में तय करेंगे।उनके नजदीकी लोगों के अनुसार इसके बाद वे कांग्रेस में अपनी राजनीतिक भूमिका को लेकर अंतिम निर्णय ले सकते हैं।

मुख्यमंत्री बघेल 4 मई से छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों में जाएंगे और कामकाज की प्रगति को परखेंगे । इस दौरान भूपेश बघेल स्थानीय स्तर पर कांग्रेस सरकार के परफार्मेंस को जांचने के बाद आम लोगों से पार्टी के बारे में फीडबैक भी लेंगे। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से हर दिन किसी विधानसभा क्षेत्र के तीन ग्रामों में उतरेगा। मुख्यमंत्री सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव अपने अभियान की शुरुआत निजी हैलीकॉप्टर से दंतेवाड़ा स्थित दंतेश्वरी मंदिर से करेंगे। इस दौरान वह आम लोगों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद करेंगे। वह पूरे प्रदेश में अपने जनाधार को भी तौलेंगे और कार्यकर्ताओं से सम्पर्क साधेंगे।

एक ही समय में छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री और सिंहदेव परस्पर समानांतर प्रदेशव्यापी यात्राओं को चलाकर क्या संदेश देना चाहते है,इसे कांग्रेस के सभी कार्यकर्त्ता समझ रहे हैं । राजनीतिक छल -बल में जहां भूपेश आगे रहे हैं, वहीं सिंहदेव कांग्रेस आलाकमान के वायदे पर ईमानदारी से टिके रहे हैं। ढाई -ढाई साल के मुख्यमंत्री पद के तय फार्मूले को लेकर आलाकमान भी अभी तक भूपेश के आगे असहाय सा ही महसूस हुआ है।इस मामले में भूपेश की राजनीतिक वादाखिलाफी को लेकर टीएस की राजनीतिक शालीनता जरूर मर्माहत हुई है