रिश्वतखोर महिला पटवारी को एसडीएम ने किया निलंबित
kanker,SDM suspended, bribery woman patwari

कांकेर। जिले के पटवारी हल्का नंबर-26 बेवरती के महिला पटवारी टामिका मण्डावी का ग्रामीण से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नकल निकालने के लिये ग्रामीण से पांच हजार की रिश्वत मांगी थी। वायरल वीडियो में पटवारी कामिका मंडावी पैसे लेते दिख रही है।

वीडियो वायरल होने के बाद कांकेर के पटवारी हल्का नंबर-26 बेवरती के पटवारी टामिका मण्डावी को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कांकेर ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कांकेर नियत किया गया है, इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।