नगरनार-एएमडीसी में एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
jagdalpur,  employee committed suicide,hanging , Nagarnar-AMDC

जगदलपुर। जिले के नगरनार स्थित एनएमडीसी में शनिवार सुबह एक कर्मचारी प्रशांत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज रवाना कर दिया है। साथी कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का दो माह पहले ही विवाह हुआ था, 06 माह पहले ही उसने यहां ज्वॉइन किया था। वह एनएमडीसी के पैकेज 03 बायोप्रोडक्ट् में इंजीनियर के पद में पदस्थ था, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नगरनार थाना प्रभारी बीआर नाग ने बताया कि अनतपुर जिला ओडिसा का रहने वाला मृतक प्रशांत 36 वर्ष जो नगरनार स्थित एनएमडीसी में कार्य कर रहा था। आज सुबह उसका दोस्त प्रदीप जब उसे ड्यूटी जाने के लिए बुलाने आया तो उसने देखा कि प्रशांत कमरे में फांसी में लटका हुआ था, जहां उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।