ग्वालियर अंचल में आंधी के साथ कहीं-कहीं हो सकती है हल्की बारिश
Gwalior, light rain, thunderstorms ,region

ग्वालियर। इन दिनों भीषण गर्मी और लू का सामना कर रहे ग्वालियर-चम्बल अंचल वासियों के लिए राहत की खबर है। अगले 24 से 48 घंटों में आसमान में बादल छाने की संभावना है। इस दौरान अंचल में कहीं-कहीं आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। इसके चलते अगले सात दिन तक भीषण गर्मी और लू से राहत मिलेगी।

बता दें कि ग्वालियर शहर में पिछले दो दिनों से सूरज की भीषण तपन और राजस्थान की ओर से आ रहीं उत्तर-पश्चिमी गर्म हवाओं के चलते अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था, लेकिन शनिवार को हवाओं के रुख में परिवर्तन के चलते अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है।

हालांकि पिछले दिनों की तरह आज भी मौसम शुष्क रहा और तेज धूप निकली लेकिन आज हवाएं उत्तर-पश्चिमी की बजाए पश्चिमी चलीं और उनकी गति भी मात्र दो किलोमीटर प्रति घंटा रही, इसलिए पिछले दिन की तुलना में शनिवार को अधिकतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस आंशिक गिरावट के साथ 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 3.2 डिग्री सेल्सियस है। हालांकि पिछले दिनों की तरह आज भी दोपहर में लू की स्थिति बनी रही।

 

स्थानीय मौसम वैज्ञानिक सीके उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इधर मध्यप्रदेश के मध्य भाग से एक द्रोणिका (ट्रफ लाइन) गुजर रही है। एक और तीव्र आवृति वाला पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और उससे सटे पाकिस्तान के आसपास बना हुआ है जो रविवार की रात में जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगा। इसके प्रभाव से रविवार की रात में ही ग्वालियर-चम्बल अंचल में बादल घुमड़ सकते हैं जबकि सोमवार को अंचल में कहीं-कहीं तेज आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। उक्त पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते सात मई तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहेगा। इसके चलते लू से राहत बनी रहेगी।