चार महीने 76 नक्सलियों की मौत
naksali
 
 
रायपुर में पुलिस रिकॉर्ड बताता है  इस साल जनवरी से लेकर अप्रैल तक यानि सिर्फ चार महीने के अंदर ही रिकॉर्ड 76 नक्सली मारे गए हैं जबकि पिछले साल 2015 में इसकी संख्या सिर्फ 15 थी। साल 2016 के पहले चार महीनों के भीतर ही 665 माओवादी गिरफ्तार हुए हैं, जबकि 639 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। पिछले साल ठीक इसी दौरान 435 नक्सली गिरफ्तार हुए थे और 134 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था।
 
साल 2015 में माओवादियों की तरफ से 1,088 की गई हिंसा में 226 लोगों की जान चली गई थी। मरनेवाले इन 226 लोगों में से 168 आम लोग और 58 सुरक्षाकर्मी शामिल थे। वहीं पिछली बार 89 लोग मारे गए और 1,668 गिरफ्तार किए गए जबकि, 570 कैडर्स ने अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
 
साल 2013 की तुलना में साल 2015 में सेना और आम आदमी के मरने वालों में करीब 42 फीसदी का इजाफा हुआ है। संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के सात राज्यों के करीब 35 जिलों में चल रही हिंसावादी नक्सली गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की गई।