Since: 23-09-2009
जबलपुर। मध्य प्रदेश में आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार तडक़े ईओब्डल्यू की टीम ने सेवा सहकारी समिति बदौराकला जिला छतरपुर के सहायक समिति प्रबंधक प्राण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के ठिकानों पर छापे मारे। जबलपुर और सागर ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया। ईओडब्ल्यू को सहायक समिति प्रबंधक प्राण सिंह के पास आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। जिसके बाद ये कार्रवाई की जा रही है।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर और सागर की टीम ने शनिवार तडक़े एक साथ सहायक समिति प्रबंधक प्राण सिंह के तीन ठिकानों पेप्टेक सिटी देरी गांव सागर रोड छतरपुर, बारीगढ़ और जोगा गांव गौरीहार में छापे मारे। एसपी ईओडब्ल्यू जबलपुर देवेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को मिली शिकायत की जांच प्रकोष्ठ इकाई सागर द्वारा की गई थी। शिकायत जांच में मिला कि आरोपी प्राण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बदौराकला जिला छतरपुर ने इस नौकरी की अवधि में आय से 6 गुना से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इस पुष्टि के बाद आरोपी प्राण सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया। जबलपुर ईओडब्ल्यू के डीएसपी एवी सिंह द्वारा विवेचना की जा रही है। संपत्ति का आंकलन अभी जारी है।
सर्च कार्रवाई के बाद संपत्ति का सही ब्योरा टीम पेश करेगी। जानकारी में बताया गया है कि अब तक की जांच में प्राण सिंह के आलीशान घर से 500 ग्राम से अधिक सोने के जेवर, नकदी, बैंक बैलेंस, चार पहिया वाहन, दो ट्रैक्टर, जेसीबी, जमीन संबंधी और प्लाट आदि के दस्तावेज मिलने की बात सामने आ रही है। हालांकि अधिकृत तौर पर टीम ने सर्चिंग के बाद आंकलन करके सही ब्यौरा पेश करने की बात कही है।
MadhyaBharat
7 May 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|