हाथ-पैर रस्सी से बांधकर की पिटाई, मुंह पर कालिख भी पोती
katni
लड़कियों  ने शिक्षिका के मुंह पर कालिख पोती
 
कटनी के  शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय पुरवार की 12वीं पास आउट तीन छात्राओं ने गुरु शिष्य की परंपरा को कलंकित करते हुए शिक्षिका को कालिख पोत दी। शिक्षिका ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है।
 
जानकारी के अनुसार पुरवार के कन्या स्कूल से पासआउट तीन छात्राओं पूर्णिमा, शिवानी और पल्लवी ने फिजिक्स के प्रेक्टिकल में कम नंबर देने पर शिक्षिका रेखा गुप्ता के मुंह पर कालिख पोत दी। इतना ही नहीं कालिख पोतने के बाद छात्राओं ने शिक्षिका के साथ मारपीट करते हुए अभद्रता भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।