ग्वालियर में बदमाशों ने टीआई पर चलाई गोली
gwalior ghati gown
 
 
 
ग्वालियर के घाटीगांव में एक बच्चे की लाश मिलने के मामले में गुरुवार को टीआई रमेश शाक्य और पुलिस टीम इलाके में जांच करने पहुंचे। 
जानकारी के मुताबिक बच्चे की हत्या के आरोपी इसी गांव के हैं। आरोपियों के साथियों ने इस दौरान टीआई और पुलिस टीम पर गोलियां चला दी। एक गोली टीआई शाक्य के पैर में लगी, उन्हें गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। घटना के बाद से बड़ी संख्या में पुलिस बल इलाके में तैनात कर दिया गया है।