शिवराज की टीम में नौ और मंत्री शामिल हुए
bhopal new minister
 
 
भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीसरी पारी का बहुप्रतीक्षित पहला मंत्रिमंडल विस्तार गुरुवार को हुआ। मंत्रिमंडल में शामिल किए गए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया गया। नये चेहरों में दो युवा विधायकों को मौका मिला है। इनमें संजय पाठक और विश्वास सारंग शामिल हैं।
नए मंत्रिमंडल में 9 नए चेहरों को शामिल किया गया है। इनमें जयभान सिंह पवैया, अर्चना चिटनीस, रुस्तम सिंह, ओमप्रकाश धुर्वे को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। वहीं, विश्वास सारंग, संजय पाठक, ललिता यादव, हर्ष सिंह और सूर्यप्रकाश मीणा ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली।
 
नई टीम के साथ मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण के अगले ही दिन शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक रखी है। यह सुबह 10 बजे होगी।इसके बाद ही मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के विभागों को चर्चा के बाद मंजूरी देंगे। वित्तमंत्री जयंत मलैया ने मुख्यमंत्री से कहा है कि उनसे जल संसाधन विभाग ले लिया जाए।