कवर्धा मामले पर जोगी के बोल
रायपुर में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जोगी) के सुप्रीमो पूर्व सीएम अजीत जोगी ने कहा- प्रदेश सरकार नागरिकों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है और न ही देवता की। कवर्धा मामले को उठाते हुए उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। जोगी ने कहा कि उनकी पार्टी शराब नीति की घोषणा करेगी।
छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के दीपक साहू के साथ भाजपा में प्रवेश करने वाले सभी सदस्य अजीत जोगी की पार्टी में शामिल हो गए। लेकिन दीपक साहू अब भी भाजपा के साथ ही हैं। लगभग 100 पदाधिकारीयों ने किया छग जनता कांग्रेस(जोगी) में प्रवेश किया। इसमें महेश देवांगन, रोहन भेड़िया, कुंजराम साहू, रीती देशलहरे, सौरभ तिवारी भी शामिल हैं। लीडरशिप नहीं होने की वजह से उन्होंने भाजपा में किया प्रवेश किया था। अब जोगी की लीडरशिप में नई पार्टी में शामिल हो गए। पूर्व भाजपा सांसद ताराचंद साहू ने स्वाभिमान मंच बनाया था।