गृहमंत्री बोले अपराध बढ़ रहे हैं , पुलिस में बदलाव की जरूरत
ram singh paikra
 
 
रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा खुद दबाव में आ गए हैं। गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मैंने पुलिस अधिकारियों को पहले ही सख्त हिदायत दे रखी है, फिर भी अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने बदलाव की जरूरत बताई और यहां तक कह दिया कि इस दिशा में ठोस निर्णय जल्द ही लेंगे।
 
उधर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) को बैठे-बैठाए मुद्दा मिल गया जो उन्होंने तत्काल लपकते हुए गृहमंत्री को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की। कांग्रेस हुई हमलावर, रायपुर बंद की चेतावनी: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि राजधानी में ही एक माह के भीतर चार हत्याएं हुई हैं, लेकिन अपराधी नहीं पकड़े गए। अगर 24 घंटे में हत्यारे पकड़े नहीं जाते हैं तो शनिवार को कांग्रेस राजधानी बंद कराएगी।
 
भूपेश ने कहा कि 11 जून को पूर्व विधायक शिव डहरिया की माता की हत्या के बाद पूर्व उपमहापौर गजराज पगरिया के पुत्र पर गोलीबारी, सूदखोर ने आकाश तिवारी नामक युवक की गोली मार कर जान ले ली। सराफा कारोबारी पंकज बोथरा को गोली मारकर लूटा गया। गृहमंत्री कहते हैं कि पुलिस में बदलाव की जरूरत है, आखिर उनको बदलाव से कौन रोक रहा है? कौन उनको काम करने नहीं दे रहा है? कब करेंगे बदलाव? क्या मुहूर्त निकालेंगे? या और कानून व्यवस्था बिगड़ने का इंतजार है? वहीं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के प्रमुख अजीत जोगी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया गया है। अपराधी दिनदहाड़े बेखौफ होकर हत्या, लूट, बलात्कार जैसे अपराध कर रहे हैं।