Since: 23-09-2009
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 14 मई को दोपहर 12 बजे मंडल कार्यालय में जारी किया जाएगा। इस बार परिणाम के साथ मेधावी बच्चों की मेरिट सूची भी जारी होगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार 10वीं- 12वीं दोनों ही कक्षाओं के टापर्स को हेलीकाप्टर की सैर कराई जाएगी। मेरिट में टाॅपटेन आने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस बार ऑफलाइन मोड पर स्कूल के परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा ली गईथी। इस बार परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना की पात्रता रखी गई है। जिन परीक्षार्थियों को अपेक्षा के अनुरूप कम अंक मिलेंगे वह अपने अंकों का सुधार करवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। मंडल के अध्यक्ष डा. आलोक शुक्ला ने बताया कि परीक्षा के परिणाम मंडल के कार्यालय में परिणाम जारी होंगे। परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम जारी करेंगे।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2022 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |