Since: 23-09-2009
रायपुर।हेलीकॉप्टर क्रैश में मृत पायलट गोपाल कृष्ण पंडा एवं अजय श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,राज्यपाल अनुसूइया उइके, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत कई जनप्रतिनिधियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।कैप्टन गोपाल कृष्ण पंडा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ रायपुर में ही किया जाएगा। जबकि एपी श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान दिल्ली भेजा जा रहा है ।
दोनों कैप्टन काफी अनुभवी थे।संबलपुर निवासी वरिष्ठ पायलट गोपाल कृष्ण पंडा मूलतः ओडिशा के संबलपुर के पास बहाम गांव के रहने वाले थे। वर्तमान में वो रायपुर में रहते थे। उनकी पत्नी अल्का पंडा यूनिवर्सिटी में एडहॉक प्रोफेसर है। उनके दो बच्चे हैं, जिसमें बड़ी बेटी हैऔर बेटा मुंबई में पढ़ाई करता है। उनके करीबी रहे भिलाई के पत्रकार रघुनंदन पंडा ने बताया की वे बेहद हंसमुख और मिलनसार स्वाभाव के थे भिलाई आते तो अपनी बहन व रिश्तेदारों से जरूर मिलते थे।
पायलट एपी श्रीवास्तव दिल्ली से प्रशिक्षण देने के लिए रायपुर आए थे।।एयर फोर्स से सेवानिवृत होने के बाद डीजीसीए में प्रशिक्षक पायलट के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। उनकी चिकित्सक पत्नी भी एयर फोर्स से सेवानिवृत होने के बाद दिल्ली में ही प्राइवेट क्लीनिक चला रहीं हैं। बेटी और दामाद भी एयर फोर्स में हैं।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2022 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |