Since: 23-09-2009
रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं व 12वीं 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शनिवार को दोपहर 12 बजे रायपुर में मंडल के कार्यालय में परिणाम जारी किया। इस बार दसवीं की परीक्षा में 74.23 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं 12वीं की परीक्षा में 79.30 प्रतिशत छात्र पास हुए। 10वीं में रायगढ़ की सुमन पटेल, कांकेर की सोनाली और 12वीं में रायगढ़ की कुंति साव ने टॉप किया है।
रायगढ़ की सुमन पटेल ने 98.67 प्रतिशत के साथ दसवीं में टाप किया है। वहीं कांकेर की सोनाली बाला ने भी टाप किया है। बारहवीं में कुंती साव ने 98.20 प्रतिशत के साथ प्रदेश में टाप किया है।
दसवीं की परीक्षा में 74.23 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए, जिनमें लड़कियों का प्रतिशत 78.84 और लड़कों का प्रतिशत 69.7 रहा। 12वीं की परीक्षा में 79.30 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। इसमें लड़कियों का प्रतिशत 81.15 और लड़कों का प्रतिशत 77.0 3 रहा।
पिछली बार कोरोना संक्रमण की वजह से दसवीं की परीक्षा नहीं हुई थी। असाइनमेंट के आधार पर परिणाम जारी किए गए थे। बारहवीं की परीक्षा भी छात्रों ने घर से दी थी। तब जहां छात्र पढ़ते थे, उन्हीं स्कूलों से परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिका और प्रश्नपत्र का वितरण किया गया था। आंसर लिखने के बाद छात्रों ने संबंधित स्कूलों में ही कापियां जमा की। इस बार छात्रों को संबंधित सेंटर में जाकर पेपर लिखना था, जैसा परीक्षा का आम पैटर्न हुआ करता है।
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने एग्जाम से जुड़े कंफ्यूजन दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। इसमें विद्यार्थी, शिक्षक और पैरेंट्स सुबह 10.30 बजे शाम 5 बजे तक बात कर सकेंगे। टोल फ्री नम्बर 18002334363 जारी किया गया है। इस नंबर पर मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, कैरियर काउंसलर से परीक्षार्थी रिजल्ट के बाद किसी भी तरह की परेशानी पर बात कर सकते हैं।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |