Since: 23-09-2009
रायपुर / बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के ग्राम दर्री में शनिवार की देर रात शौचालय के पास रखे पैरावट में आग लग गई। हादसे में शौचालय गई 12वीं की छात्रा की जलकर मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दर्री गांव की खिलेश्वरी यादव शनिवार की देर रात शौचालय गयी थी, उसी दौरान शौचालय के बगल में रखे पैरावट में भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटें जल्द ही शौचालय तक पहुंच गयी। शौचालय के गेट पर आग की लपटों में छात्रा खिलेश्वरी बुरी तरह फंस गयी, जिसकी वजह से उसकी जिंदा जलकर मौत हो गयी। इधर परिजनों को जब आग लगने की खबर लगी तो उन्होंने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक खिलेश्वरी की मौत हो चुकी थी। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2022 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |