रायपुर में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री राम सेवक पैकरा ने कहा है कि आईएसआईएस के नक्सलियों से भी संबंध हैं। पुलिस अभी इसकी पड़ताल कर रही है और छत्तीसगढ़ पुलिस आतंकी गतिविधियों से भी निपटने में सक्षम है।
बांग्लादेश की घटना के बाद देश में जारी हुए अलर्ट पर पैकरा ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि आतंकी गतिविधियों पर सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है और इसे लेकर लेकर हम अलर्ट भी हैं। उल्लेखनीय है कि आईएसआईएस की नक्सलियों से सांठगांठ की बात पहले भी सामने आ चुकी है।
वृंदावन से एटीएस ने कुछ महीने पहले आईएसआईएस के संदेहियों को हिरासत में लिया था जिनके पास से विस्फोटक भी बरामद हुए थे। इसी कड़ी में जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला था कि यह विस्फोटक नक्सली उन्हें सप्लाई कर रहे हैं। तब से इस पूरे मामले में नक्सलियों के भी संबंधों को लेकर जांच चल रही है।
छत्तीसगढ़ पुलिस को दिल्ली से इस बारे में कई बार अलर्ट आ चुका है। इसे लेकर नक्सल क्षेत्र में भी नजर रखी जा रही है। छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्रप्रदेश और झारखंड पुलिस की कई बार गृह मंत्रालय के अफसर बैठक ले चुके हैं और उन्होंने इस बारे में उन्हें हिदायत भी दी थी।