37 घंटे बाद सीवर टैंक में मिला अपह्रत छात्र का शव
gwalior crime
 
 
ग्वालियर के अवनीश भदौरिया उर्फ कुन्नू(12) का शव 37 घंटे के बाद नाले में बने सीवर टैंक से मिल गया। 29 जून की सुबह कोचिंग से लौटते वक्त उसका अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने इस मामले में चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया था, जिनकी निशानदेही पर उसका छात्र का शव बरामद किया गया। शव मिलते ही तनाव और हंगामे की स्थिति बन गई,‍ जिसे देखते हुए इलाके में पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
 
इसके पहले छात्र की चप्पल और बैग आदित्यपुरम से बरामद किया गया। आरोपियों ने बताया था कि हत्या के बाद उन्होंने साइकिल सरला फार्म हाउस पर फेंक दी थी। पुलिस के अनुसार लावारिस हालत में साइकिल खड़ी देखकर कोई उसे उठा ले गया।
 
इसके पहले पुलिस और पीएचई का अमले ने डेढ़ किमी लंबी सीवर लाइन और 28 चेंबरों की छानबीन की थी, जिसमें छात्र का शव नहीं मिला था। पीएचई अमले ने लाल टिपारा स्थिति सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक को भी खाली करवाकर देखा गया था।