सुर्जने से सुपोषण अभियान 25 से
archna chitnis
 
 
मध्यप्रदेश में कुपोषण को दूर करने के लिये एक अभिनव अभियान शुरू किया जा रहा है। प्रदेश में 25 जुलाई से \'सुर्जने से सुपोषण\'\' अभियान की शुरूआत की जायेगी। महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस और राज्यमंत्री ललित यादव विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रही थीं।
 
श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा \'सुर्जने से सुपोषण\'\' अभियान में कुपोषित बच्चों के परिवारों की पहचान कर चार सुर्जने के और एक नींबू का पौधा वितरित किया जायेगा। श्रीमती चिटनीस ने बताया कि इस फली में विटामिन \'सी\' की मात्रा संतरे से सात गुना ज्यादा, केल्शियम दूध से सत्रह गुना और आयरन की मात्रा पालक से 25 गुना अधिक पायी जाती है। यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा तथा सभी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को प्रशिक्षित किया जायेगा।
 
महिला-बाल विकास मंत्री ने निर्देश दिये कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के ई-सर्टिफिकेट का काम एक माह के भीतर पूरा करें। लाडो अभियान में ऐसा सिस्टम तैयार करें, जिससे एक महीने पहले ही बाल-विवाह की जानकारी हो जाये। श्रीमती चिटनीस ने कहा कि सबला योजना को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लागू कर महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्म-रक्षा के लिये प्रशिक्षित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव  जे.एन. कंसोटिया, आयुक्त आईसीडीएस  पुष्पलता सिंह तथा अधिकारी उपस्थित थे।