मानसून सत्र : विधानसभा में उठा कानून व्यवस्था का मामला
chattisghar vidhansabha
 
 
छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र सोमवार सुबह शुरू हो गया। अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा व बसना के पूर्व विधायक जयदेव सतपथी के निधन पर सदन में दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। दिवंगतों के सम्मान में सदन की कार्रवाई पांच मिनट के लिए स्थगित की गई।
 
नेताप्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, भूपेश बघेल व अन्य कांग्रेस सदस्यों ने प्रश्नकाल में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर सदन काम रोककर चर्चा कराने की मांग की। अध्यक्ष ने प्रश्नकाल के बाद इस विषय को लेने का आश्वासन दिया। प्रश्नकाल में प्रदेश में बिजली की मांग आपूर्ति का मामला उठा। नेता प्रतिपक्ष ने यह मामला उठाया। सीएम डॉ. रमन सिंह ने जनवरी से जून तक की जानकारी दी।
 
हाथियों के आतंक से जन-धन की हानि होने का मामला सदन में उठा, ध्यानाकर्षण के दौरान नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव, अमरजीत भगत ने यह मामला उठाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा- छत्तीसगढ़ में जनहानि होने पर 4 लाख रूपए जबकि दूसरे राज्यों में 8 लाख रुपए मुआवजा दिया जाता है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हाथियों को भगाने के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है, इस पर वनमंत्री महेश गागड़ा ने कहा- रोकथाम के लिए विभाग प्रयास कर रहा है।
 
ध्यानाकर्षण के जरिये संतराम नेताम, मोतीलाल देवांगन और तेजकुंवर नेताम ने मानव तस्करी का मामला उठाया। इस पर \"