Since: 23-09-2009
बिलासपुर से जबलपुर, प्रयागराज नई दिल्ली के बीच विमान सेवा
बिलासपुर से जबलपुर, प्रयागराज और नई दिल्ली के बीच विमान सेवा प्रारंभ की गई है। बिलासा एयरपोर्ट से केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत यह विमान सेवा शुरू की गई है। बिलासपुर से भोपाल के बीच सप्ताह में चार दिन विमान सेवा की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर से वर्चुअल जुड़कर इसकी शुरुआत की। भूपेश बघेल ने कार्यक्रम कहा कि प्रदेश में नई हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए राज्य शासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य सरकार के लगातार प्रयासों से पिछले साढ़े तीन वर्षों में रायपुर के साथ-साथ जगदलपुर और बिलासपुर से नई हवाई सेवाएं प्रारंभ हुई हैं। बिलासपुर और जगदलपुर एयरपोर्ट में नाइट लैडिंग की सुविधा के साथ सभी मौसम में विमान सेवा के संचालन के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। कोरबा में व्यावसायिक एयरपोर्ट के साथ कोरिया में नई हवाई पट्टी के विकास की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। इसी तरह अम्बिकापुर में 43 करोड़ रूपए की लागत से एयरपोर्ट रनवे का विकास किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ जगदलपुर, बिलासपुर और अम्बिकापुर एयरपोर्ट में आटोमेटेड एटीसी उपकरण स्थापित किए गए हैं। ताकि इन एयरपोर्टों में किसी भी समय विमानों और हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हो सके। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस समेत बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।
MadhyaBharat
5 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|