मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से होने जा रहा है जिसमें सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस विधायक दल द्वारा रणनीति तैयार की जा रही है। इसकी बैठक सोमवार को विधायक विश्रामगृह में आयोजित की गई है।
मानसून सत्र के पहले दिन श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उस दिन की कार्रवाई समाप्त हो जाएगी। इसके बाद उसी दिन दोपहर साढ़े बारह बजे विधायक विश्रामगृह में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। सूत्रों के मुताबिक बैठक में मानसून सत्र में सरकार को सिंहस्थ में हुए निर्माणकार्यों के घोटालों, सिंहस्थ में लोगों के बीमा करने के लिए दी गई प्रीमियम और बीमा लोगों को नहीं मिलने, वहां शौचालयों बनाने के नाम हुए घोटालों व टॉयलेट बनाए बिना भुगतान होने , आरक्षण के मुद्दे को सही ढंग से नहीं लिए जाने, खरीफ 2015 के फसल बीमा के अनुपूूरक बजट में प्रावधान के बाद भी किसानों को अब तक बीमा की राशि नहीं मिलने आदि मुद्दों पर सदन में कैसे उठाया जाए, रणनीति बनाई जाएगी। विधायकों को अलग-अलग मुद्दों पर उन्हें अपनी तैयारी करने की जिम्मेदारी दी जाएगी