मौके से नक्सली सामान बरामद
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में आज सुबह पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों के मारे जाने व कुछ के घायल होने का दावा किया है। घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामान और हथियार बरामद किए गए हैं।
बस्तर एसपी राजेंद्र नारायण दास ने बताया कि मारडूम थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर के बाद डीआरजी एवं एसटीएफ का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। ग्राम अलेर एवं गरदा के मध्य जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में फौरन मोर्चा संभालते हुए पुलिस बल ने भी गोलीबारी की। लगभग एक-डेढ़ घंटे तक हुयी मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सलियों के पैर उखड़ गए और वे नदी पार कर जंगल की ओर भागने लगे।
श्री दास ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम दो नक्सली मारे गए हैं और कई लहुलूहान हुए हैं, बरसात एवं घने जंगल की आड़ लेकर साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि इंद्रावती नदी पार से नाव के जरिए मारडूम इलाके में आकर नक्सली आतंक फैलाते हैं, उनका रसद भी नाव से ही ढोया जाता है। इसीलिए नदी किनारे खड़ी नक्सलियों की दर्जन भर नाव को पानी में डूबो दिया गया।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से बैनर, पोस्टर, दवाईयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी, दैनिक उपयोग की सामग्रियां तथा नक्सली साहित्य का जखीरा बरामद किया गया है।