Since: 23-09-2009
भाजपा के लोग विपक्षी दलों को बर्दाश्त नहीं कर पाते
महाराष्ट्र में सियासी भूचाल जारी है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र की वर्तमान स्थिति, अग्निपथ योजना सहित अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा को आड़े हाथों लिया है ।भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत जशपुर रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने महाराष्ट्र की वर्तमान स्थिति पर कहा, भाजपा के लोग विपक्षी दलों को बर्दाश्त नहीं कर पाते। ये रौंदकर, कुचलकर समाप्त कर देना चाहते हैं। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बघेल ने कहा, महाराष्ट्र की जनता सब देख रही है। आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरफ से साफ होने वाली है। अब बीजेपी तोड़फोड़ में लगी हुई है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2022 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |