धरने पर बैठे 33 सदस्य निलंबित
छत्तीसगढ़ विधानसभा में अगस्ता हेलिकॉप्टर खरीदी पर कांग्रेस की ओर से लाया गया काम रोक प्रस्ताव अग्राह्य होने के बाद जमकर शोर-शराबा हुआ। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के साथ 33 विपक्षी सदस्यों ने गर्भगृह में आकर धरना दे दिया जिससे विपक्षी सदस्य स्वमेव सदन की कार्रवाई ने निलंबित हो गए। नारेबाजी और हंगामे के कारण इस बीच दो बार सदन की कार्रवाई पांच मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस सदस्य सत्यनारायण शर्मा ने अगस्ता हेलिकॉप्टर खरीदी में नियमों का पालन नहीं होने की बात कहकर काम रोककर चर्चा करने का प्रस्ताव रखा। सिंहदेव ने कहा कि कल ही डीजीसीए ने अगस्ता के लंबी उड़ान भरने पर रोक लगा दी है। यह वही हेलिकॉप्टर है जिस पर राज्य के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने उड़ान भरी थी तो उसका एक इंजन फेल हो गया था और मंत्री को वापस लौटना पड़ा था।
भूपेश बघेल ने कहा कि 50 हजार निवेश वाली कंपनी से इस हेलिकॉप्टर की खरीद में दलाली का पैसा वर्जिन आईलैंड में डिलीवर हुआ है। इस पर सत्तापक्ष के भाजपा के सदस्य खड़े हो गए और शोर करने लगे। सभापति शिवरतन शर्मा ने नियमों का हवाला देते हुए चर्चा कराने की अनुमति नहीं दी। इस पर कांग्रेस सदस्य आसंदी के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। जवाब में सत्तापक्ष की ओर से राजेश मूणत, केदार कश्यप सहित अन्य सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। सभापति ने पांच मिनट के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी।
पांच मिनट बाद दोबारा सदन की कार्रवाई शुरू हुई तो सिंहदेव, बघेल सहित 33 कांग्रेसी सदस्य इस मामले में चर्चा की मांग करते हुए गर्भगृह में पहुंच गए और वहीं धरने पर बैठ गए। इसके चलते वे स्वमेव सदन की कार्रवाई ने निलंबित हो गए।
सभापति ने पांच मिनट के लिए दोबारा सदन की कार्रवाई रोक दी। निलंबित होने के बाद कांग्रेसी सदस्य सदन के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे। करीब 10 मिनट बाद उनका निलंबन समाप्त कर दिया गया। बाद में सदस्यों ने सदन की कार्रवाई में हिस्सा लिया।
कांग्रेस सदस्यों के अगस्ता हेलीकाफ्टर मामले में हंगामा करने को मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि यूपीए के रक्षा सौदे में घोटाले की जांच चल रही है। यहां कांग्रेस सदस्य इस मुद्दे से ध्यान भटकाने राजनीतिक ड्रामा कर रहे हैं।
अगस्ता हेलिकॉप्टर खरीद को लेकर हुए भ्रष्टाचार और दलाली का मामला कांग्रेस और स्वतंत्र विधायक अमित जोगी ने कई बार मीडिया के सामने रखा। कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि जिस हेलिकॉप्टर को झारखंड सरकार ने 55.91 लाख डालर में खरीदा, वही हेलिकॉप्टर छत्तीसगढ़ सरकार ने 65.79 लाख डालर में खरीदा। इस तरह सरकार ने 9.79 लाख डॉलर अधिक खर्च किया। कैग ने भी अपने रिपोर्ट में अगस्ता हेलिकॉप्टर ए-109 की खरीदी में 65 लाख रुपए अधिक खर्च करने को लेकर आपत्ति की है। कांग्रेस ने पुराना हेलिकॉप्टर खरीदने का भी आरोप लगाया है।