कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित
भोपाल के बाढ़ प्रभावितों को वितरित किए जाने वाले अनाज में मिट्टी ही मिट्टी होने पर आज विधानसभा के अंदर और बाहर जमकर हंगामा हुआ। सदन के अंदर जहां कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा किया तो परिसर के बाहर पार्षद और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने सरकार को घेरा। हंगामे के बीच विधानसभा की कार्रवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
बाढ़ प्रभावित को लोगों को मिट्टीयुक्त गेहूं वितरित किए जाने पर आज कांग्रेस विधायक जयवर्द्धन सिंह और अन्य विधायकों ने मुद्दे को उठाया। कांग्रेस पार्षद मोनू सक्सेना और अन्य नेताओं ने भी मिट्टी वाले गेहूं के सेम्पल लेकर सरकार को घेरा। बीजेपी विधायक बाबूलाल गौर ने इस मुद्दे पर अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया। इस पर संसदीय मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने घोषणा की कि पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी जो मानसून सत्र के अंतिम अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।