छापे से पहले ही काटे गए चोरी के 70 बड़े वाहन
raipur police
 
 
 
रायपुर पुलिस ने कबाड़ियों के यार्ड में छापे मारे, तब तक वहां 70 से अधिक बड़े वाहनों को काटा जा चुका था। मौके से 70 से अधिक नंबर प्लेट बरामद किए गए हैं, जो ट्रक, मेटाडोर और ऑटो के हैं। माना जा रहा है कि लंबे समय से यार्ड की जांच नहीं होने के कारण यह स्थिति बनी है। पुलिस को संदेह है कि बरामद कबाड़ और गाड़ियां चोरी की हैं। यदि यार्ड संचालक इनके कागजात पेश नहीं करता है तो फिर उनकी गिरफ्तारी होगी।
 
रायपुर पुलिस ने करीब दो साल पहले टाटीबंध के यार्ड में छापे मारे थे। तब भी चोरी की गाड़ियों को खपाए जाने का खुलासा हुआ था। पिछले सालभर से राजधानी में दोपहिया वाहनों की चोरी में इजाफा हुआ है। पुलिस को संदेह है कि चोरी की गाड़ी रायपुर के आसपास कबाड़ियों के ठिकानों में खपाई जा रही है।
 
बुधवार को छापे के बाद पुलिस सूत्रों ने बताया कि लंबे समय से चारों यार्डों में कबाड़ का धंधा फल-फूल रहा था। इन यार्डों में 70 से अधिक ट्रक, मेटाडोर, ऑटो के नंबर प्लेट मिले हैं। यार्ड में मिले वाहनों के इंजन और चेचिस का नंबर देखा जा रहा है, ताकि असली मालिक का पता लगाया जा सके। पुलिस का दावा है कि सारे वाहन चोरी के हो सकते हैं, जिन्हें काटकर खपाने की तैयारी थी।
 
अफसरों के नेतृत्व में पुलिस टीम की कार्रवाई सुबह से शाम तक जारी रही। पुलिस ने यार्ड संचालकों को नोटिस देकर जब्त कबाड़ के दस्तावेज मांगे हैं। कुछ दस्तावेज यार्ड से मिले हैं, जिसे खंगाला जा रहा है। पुलिस ने जब्त कबाड़ का वजन नहीं कराया है, इसलिए यह नहीं बताया जा रहा है कि वह कितने टन है, लेकिन एएसपी का कहना है कि 50 लाख से अधिक का सामान होगा।
 
स्क्रैप कारोबारी उमाशंकर गुप्ता के यार्ड में दस फीट का एक गांजा का पौधा भी मिला। इस पौधे को ड्रम से छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने उस पौधे को भी जब्त कर लिया है।
 
उमाशंकर गुप्ता के पहले यार्ड से 400 किलो स्पंज आयरन, भारी मात्रा में लोहे का कबाड़, दूसरे यार्ड से एक ट्रक स्पंज आयरन, एक ट्रक रेलवे का सामान, एक ट्रक पिग आयरन मिक्स वेल्डिंग, एक ट्रक मशीनरी पार्ट्स, एक ट्रक स्क्रैप (मिसलेनियस)। मोहम्मद अल्ताफ के यार्ड से 75 डीजल गाड़ियों के स्क्रैप, टंकी, 43 रेडियेटर, 4 ट्रक जिन्हें काटने की तैयारी थी, एक कटा हुआ मेटाडोर, एक ऑटो, एक मेटाडोर और भारी मात्रा में स्क्रैप। मोहम्मद सिराज के यार्ड से भारी मात्रा में ट्रकों के इंजन, कटे हुए वाहनों के कलपुर्जे मिले। यार्ड का संचालक मौदहापारा का शेख इरफानुद्दीन है और सिराज को उसका पार्टनर बताया जा रहा है।
 
 
Attachments area