गड़बड़ी हो तो सीएम हाउस शिकायत करें
ujjwala yojna
 
सीहोर  में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 
 
 
 
सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जिले में एक लाख पाँच हजार पात्र महिलाओं को इस योजना में नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किये जायेंगे। यह योजना महिलाओं के स्वास्थ्य संवर्धन तथा पर्यावरण और वन-संरक्षण में महती भूमिका निभायेगी। उन्होंने कहा कि ये कनेक्शन पूर्णत: नि:शुल्क हैं। यदि कोई गड़बड़ करेगा तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। सीधे सी.एम. हाउस शिकायत करें। उन्होंने प्रतीक स्वरूप कनेक्शन भी वितरित किये।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आर्थिक विपन्नता उच्च शिक्षा में बाधक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से एक योजना प्रारंभ कर रहा हूँ, जिसमें सभी वर्ग के पात्र बच्चों की उच्च-तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा का खर्च शासन वहन करेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बुदनी विधानसभा के प्रत्येक गाँव और घर में नल-जल योजना के माध्यम से नर्मदा जल उपलब्ध करवाया जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि पात्र लोगों को आवास पट्टा वितरण जारी है। वर्ष 2022 तक प्रदेश में कोई भी आवासहीन नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि फसल बीमा योजना का लगभग 4300 करोड़ रुपये शीघ्र ही कृषकों को दिया जायेगा। उन्होंने छात्राओं की माँग पर लाड़कुई महाविद्यालय की सीट 120 से बढ़ाकर 200 करने की घोषणा की। उन्होंने नीलकंठ मंडी, आँवलीघाट और छीपानेर में घाट निर्माण करवाने की बात कही। उन्होंने बताया कि नर्मदा संरक्षण के लिये 1500 करोड़ रुपये की कार्य-योजना बनायी गयी है। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जन-समूह को स्वच्छता, शिक्षा, बेटी बचाने एवं पर्यावरण संवर्धन के लिये कम से कम एक पौधा लगाने की शपथ दिलवायी।
 
मुख्यमंत्री ने हाल ही में जनपद की खुले से पूर्णत: शौच मुक्त 22 पंचायत के सरपंचों का सम्मान भी किया। कार्यक्रम में 1025 हितग्राही को आवासीय पट्टे, 2000 को गैस कनेक्शन प्रदान किये गये। कार्यक्रम को वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री गुरु प्रसाद शर्मा ने भी संबोधित किया।
 
कार्यक्रम में प्रदेश के लोक निर्माण एवं विधि-विधायी कार्य और जिला प्रभारी मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह, मार्कफेड अध्यक्ष  रमाकांत भार्गव, वेयर-हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष  राजेन्द्र सिंह राजपूत, लघु वनोपज संघ उपाध्यक्ष  रामनारायण साहू और जिला पंचायत अध्यक्ष  उर्मिला मरेठा सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।