Since: 23-09-2009
छत्तीसगढ़ आंध्रप्रदेश व तेलंगाना का संपर्क टूटा
छत्तीसगढ़ भारी बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है। लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पिछले करीब एक सप्ताह से बस्तर अंचल में भी रही वर्षा का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश से बस्तर सहित राज्य के नदी-नाले उफान पर हैं। सुकमा में एनएच-30 कोंटा और चट्टी के बीच वीरापुरम के पास सड़क पूरी तरह से डूब गई। इससे छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश व तेलंगाना का संपर्क टूट गया है। आवगमन पूरी तरह से ठप है। इसकी वजह से ट्रक और बसों का लंबी कतार लग गई है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बस्तर संभाग के कुल जिलाें में भारी वर्षा की संभावना है। भारी वर्षा से चिंतलनार के पास मुकरम नाले के उपर से पानी बहने लगा है। जिसके कारण आवागमन ठप हो गया लेकिन ग्रामीण जान जोखिम मे डालकर नाला पार करने लगे हैं। वहीं जिला प्रशासन भी अर्लट जारी कर दिया और सावधानी बरतने के निर्देश दिया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |