Since: 23-09-2009

Latest News :
विधानसभा चुनाव में सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारने का भाजपा का दांव आया काम.   विस चुनाव के नतीजे 2024 का ट्रेलर: अनुराग ठाकुर.   कांग्रेस को ले डूबा सनातन का श्राप : आचार्य प्रमोद कृष्णम.   तूफान ‘मिचौंग’ को लेकर प्रधानमंत्री ने की आंध्र के मुख्यमंत्री से बातचीत.   मोदी की गारंटी पर लगी जनता के विश्वास की गारंटी: योगी आदित्यनाथ.   मतगणना के बीच कांग्रेस नेता को बधाई देने पहुंचे डीजीपी आयोग ने किया निलंबित.   मुख्यमंत्री शिवराज ने भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर दिवंगताें को श्रद्धांजलि अर्पित की.   शिवराज ने लाडली बहनों व परिवार के साथ मनाई खुशी.   भोपाल में सेवानिवृत्त आईएएस के घर में लिफ्ट गिरने से एक कर्मचारी की मौत.   दुकान और लॉज में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान.   सुरक्षा के मजबूत जाल के बीच रविवार सुबह 8 बजे से मतगणना.   परिणाम से पहले कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे कमलनाथ की जीत के बधाई पोस्टर.   रायपुर के सातों सीटों पर भाजपा का कब्जा.   आदिवासी नेता ननकी राम कंवर चुनाव हारे.   मुख्यमंत्री भूपेश जीते डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव हारे.   कवासी लखमा छठवीं बार चुनाव जीतकर कांग्रेस के अभेद गढ़ को बचा लिया.   विधानसभा में पहुंची 19 महिला उम्मीदवार.   रायगढ़ से ओपी की ऐतिहासिक जीत.  
मुलताई में बनेगा शहीद स्मारक
multaii

 

 
 
मुख्‍यमंत्री ने दी अमर शहीद  मनोज चौरे को श्रद्धांजलि
 
 
 
मुख्‍यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल जिले की मुलताई तहसील के ग्राम परमंडल पहुँचकर बिहार में नक्सली हमले में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. जवान स्व. मनोज चौरे को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। मुख्‍यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने स्व. चौरे के परिजनों को ढाँढस भी बंधाया।
 
मुख्‍यमंत्री ने दस लाख रुपए की सम्‍मान-निधि अमर शहीद के माता-पिता को भेंट की। उन्होंने स्व. मनोज चौरे की स्मृति में मुलताई में एक स्मारक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्मारक पर स्व. चौरे की जीवनी को अंकित किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम परमंडल का हायर सेकंडरी स्कूल अब अमर शहीद मनोज चौरे हायर सेकंडरी स्कूल के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने ग्राम की सड़क का नामकरण भी अमर शहीद मनोज चौरे के नाम पर करने को कहा। श्री चौहान ने कहा कि अमर शहीद के परिजनों को भोपाल में उनकी सुविधानुसार एक प्लाट अथवा फ्लेट सरकार उपलब्ध करवाएगी। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी। सांसद  ज्योति धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष  सूरजलाल जावरकर, विधायक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
 
बैतूल में सड़क शहीद के नाम होगी
विधायक बैतूल  हेमन्त खण्डेलवाल एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री अलकेश आर्य ने बताया कि बैतूल नगर की एक सड़क का नाम अमर शहीद स्व. मनोज चौरे के नाम पर रखने का प्रस्ताव नगर पालिका द्वारा पारित किया गया है।
 
परमंडल में बनेगा बांध
मुख्‍यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम परमंडल के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की मांग पर गाँव में पानी की टंकी बनवाने, बांध के निर्माण के लिये सर्वे करने, धारणी मार्ग की पुलिया की मरम्‍मत करने एवं प्रायमरी स्कूल का नया भवन बनाने के निर्देश दिए।
 
MadhyaBharat 24 July 2016

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.