Since: 23-09-2009

  Latest News :
प्रधानमंत्री के बांसवाड़ा रैली में दिए बयान पर बिफरा विपक्ष.   हाई कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व जस्टिस गांगुली ने मांगा ममता बनर्जी का इस्तीफा.   बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी श्रमिक एक्सप्रेस में हुआ ब्लास्ट.   सूरत सीट से कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द.   ममता सरकार पर बरसे राजनाथ.   कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला किया : नरेन्द्र मोदी.   कार ने बाइक को टक्कर मारी दो युवकों की मौत.   कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय के दामाद का निधन.   हार्वेस्टर पुल से गिरा तीन मृत.   लव जिहाद के मामले में हिंदू यवती के साथ दरिंदगी करने वाले के घर पर चला बुलडोजर.   कार ने बाइक को मारी टक्कर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत.   जो नेता खुद जीतने में सक्षम न हो वो कांग्रेस को क्या जिताएंगेः शिवराज.   नक्सली आत्मसमर्पण कर दें अन्यथा दो-तीन वर्षों में नक्सलवाद को खत्म कर देंगे : अमित शाह.   मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास : नड्डा.   नक्सलियों के प्रेशर आईईडी विस्फोट से ग्रामीण युवक की मौत.   रायपुर : प्रदेश में आंधी के साथ बारिश की संभावना.   आज का भारत आतंकवाद और नक्सलवाद के सामने घुटने नहीं टेकता: आदित्यनाथ.   बीजापुर मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर.  
35 वर्षीय इंदू उर्फ गुडि़या साहू ने खुदकुशी की
35 वर्षीय इंदू उर्फ गुडि़या साहू ने खुदकुशी की

 

पति ने तालाब में छलांग लगाकर की ख़ुदकुशी 

 

छोला मंदिर थाना इलाके के शिवनगर में रहने वाली 35 वर्षीय इंदू उर्फ गुडि़या साहू ने  खुदकुशी कर ली थी।तलैया थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह आठ बजे बड़े तालाब में राजा भोज की प्रतिमा के पास किसी युवक द्वारा तालाब में छलांग लगाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश कराई, तो युवक का शव बरामद हो गया। मृतक की पहचान शिवनगर, छोला निवासी 45 वर्षीय सुभाष पुत्र इमरत साहू के रूप में हुई। सुभाष की पत्नी इंदू साहू ने भी गुरुवार सुबह घर में फांसी लगा ली थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि पत्नी की मौत के बाद से ही सुभाष काफी तनाव में चल रहा था। वह सुबह करीब आठ बजे घर में बिना किसी को कुछ बताए बाइक लेकर निकल गया था। उसके जाने के बाद उसका भाई संजय उसे खोजते हुए वीआइपी रोड पहुंचा। वहां राजा भोज की प्रतिमा के पास उसे सुभाष की बाइक खड़ी मिल गई। उसने आसपास के लोगों से बाइक लेकर आए व्यक्ति के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि बाइक खड़ी करने के बाद एक युवक तालाब में कूद गया था। शनिवार सुबह उसके पति सुभाष साहू ने बड़े तालाब में कूदकर जान दे दी। इंदु सरकारी स्कूल में अतिथि शिक्षक थी, जबकि सुभाष संगीत का शिक्षक था। इंदू की मौत के बाद उसके भाई प्रदीप ने सुभाष और उसके परिवार के लोगों पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया था। हालांकि प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला था कि शादी के तीन साल बाद भी इंदू को कोई संतान नहीं हुई थी। इस वजह से वह तनाव में रहती थी। 

MadhyaBharat 16 July 2022

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.