mp में एक जैसे चेहरे वाले 1 करोड़ वोटर कार्ड
votar id

 

 
इंदौर में साढ़े चार लाख मतदाता एक जैसे 
 
इंदौर जिले में साढ़े चार लाख मतदाता एक जैसे चेहरे वाले हैं,लेकिन इनमें कोई फर्जी नहीं। निर्वाचन आयोग ने साॅफ्टवेयर की मदद से देशभर में एक जैसे चेहरे वाले लोगों के वोटर कार्ड स्कैन कर चिह्नित किए हैं।
 
मध्यप्रदेश में इसकी संख्या एक करोड़ है। इसका मतलब नहीं कि ये सभी फर्जी बने हैं। साॅफ्टवेयर थोड़ा भी एक जैसा दिखने वाला चेहरा चिह्नित कर लेता है। ये बातें मंगलवार को कलेक्टर पी.नरहरि ने मीडिया से कही। उन्होंने कहा-आयोग ने एक जैसे चेहरे वाले लोगों का भौतिक सत्यापन करने के लिए कहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इनमें मुश्किल से एक फीसदी मतदाता एेसे होंगे,जिनके दो जगह वोटर कार्ड होंगे। ये भी वह लोग हैं,जिनके ट्रांसफर होते रहते हैं और वे अन्य जगह नाम जुड़वा लेते हैं। इनका भौतिक सत्यापन कर नाम हटा दिया जाएगा।