नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के पहले ही दिन थमीं यात्री बसें
bastar bas

 

 

 

बीजापुर में  नक्सलियों के शहीद सप्ताह के पहले दिन ही यात्री बसों के पहिये थम गए। संचालकों ने बसों को बीजपुर बस स्टैंड पर ही रोक दिया है। आवापल्ली, बासागुड़ा, मद्देड़, पटनम और कूटरू फरसेगढ़ की ओर चलने वाली बसें थम गई है। इसी के साथ दंतेवाड़ा में भी बसों का परिवहन बंद है।

 

28 जुलाई से 3 अगस्त तक माओवादियों ने शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। विभिन्न मुठभेडों अथवा अन्य कारणों से मारे गए अपने नक्सल साथियों की याद में शहीद सप्ताह का वे आयोजन करते हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने जिले के तमाम थाने में एलर्ट जारी है। जंगल में माओवादी ठिकाने खंगालने सुरक्षा जवानों ने भी सघन सर्चिग के जरिये नक्सल विरोधी मुहिम छेड़ रखी है।

 

सप्ताह शुरू होने के 10 दिन पहले ही जिले के मर्दापाल क्षेत्र में पुलिस गुप्तचर के सगे भाई की हत्या कर माओवादी अपने मंसूबे जता चुके हैं। यह बात भी सामने आई थी कि काली वर्दी वाले लगभग तीन सौ माओवादी इलाके में मौजूद हैं। माओवादियों का मिलिट्री दलम जिले में सक्रिय है जो बडी घटना के फिराक में है।