बेटी को झाड़ियों में फेंक दिया, कुत्तों ने नोचकर मार डाला
bachhi maut

 

 

मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि जन्म के कुछ ही घंटों बाद अपनों ने ही नवजात बच्ची को कचरे से भरी झाड़ियों में फेंक दिया। कुत्तों ने उसे नोच-नोचकर मार डाला। बाकी रही कसर ओंकारेश्वर नगर परिषद ने पूरी कर दी। शव उठाने के लिए कचरे की गाड़ी भेज दी। 

 

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हॉस्पिटलों के रिकाॅर्ड खंगाले जा रहे हैं। घटना शुक्रवार को इंदौर-इच्छापुर हाईवे स्थित राधास्वामी सत्संग परिसर के सामने की है। दरअसल, नवजात की नाल पर एक प्लास्टिक का क्लिप लगा है। माना जा रहा है कि उसका जन्म निजी या किसी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में ही हुअा है।

कार से आए थे बच्ची को फेंकने वाले। आईविटनेस ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे कुछ लोग कार से आए और हाईवे के किनारे गुरदीप सिंह बग्घा के खेत के पास नवजात बच्ची को फेंक गए। फिर गाड़ी घुमाकर बड़वाह की ओर रवाना हो गए। कुछ देर बाद बच्ची को कुत्तों और कौवों ने नोचना शुरू कर दिया। इससे बालिका की दोनों आंखें फूट गईं और सिर व चेहरे की चमड़ी भी पूरी तरह निकल गई।

 

मौके पर मौजूद शख्स के मुताबिक, बच्ची के शव को कुत्ते नोचते हुए हाईवे के दूसरे किनारे पर करीब 10 फीट दूर तक ले गए। राहगीरों ने कुत्तों को भगाया। वहां मौजूद एक बुजुर्ग नवजात के शव की निगरानी करता रहा। कुछ ड्राइवरों ने बताया कि उन्होंने बच्ची के रोने की आवाज भी सुनी थी।