नक्सलियों ने की चर्च के पास्टर की हत्या
pastar death
 
 
 
 
छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के एक चर्च के पास्टर की आंध्रप्रदेश में नक्सलियों ने शनिवार अल सुबह हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में उसकी हत्या की है। 
 
घटना छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से लगे आंध्र के चितूर मंडल के लक्षेगुडम गांव की है।पास्टर मरैया सुकमा जिले के मिटा गांव के चर्च का पास्टर था। वह कुछ सालों से चितूर मंडल के लक्षेगुंडम गांव में रह रहा था। खबर है कि मरैया के एक साथी कनिथी राजू का नक्सलियों ने अपहरण भी कर लिया है।
पर्चा छोड़ ली जिम्मेदारी नक्सलियों ने पास्टर का शव जिस जगह छोड़ा वहां एक तेलुगू में लिखा पर्चा भी मिला है।पर्चे में भाकपा (माओवादी) ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए पास्टर पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है।