बस्तर में आत्मसमर्पित नक्सली रमेश के खुलासे पर बस्तर पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने \"वर्ष 2008\" में लगाए गए इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस को आठ साल बाद बरामद किया है।
नारायणपुर में आत्म समर्पण करने वाले नक्सली रमेश ने पुलिस को बताया कि नेशनल हाइवे 63, जगदलपुर-दंतेवाड़ा मार्ग पर स्टील कंडेनर में लगभग 40 किलो का आईईडी बम लगा रखा है।
बास्तानार चौक के पास पुल के नीचे नक्सलियों ने आईईडी लगाया था। समय रहते अगर ये विस्फोटक नहीं मिलते तो ताबाही की बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। समर्पित माओवादी के पास से पुलिस को नक्सल संगठन के संबंध में कई अहम जानकारियां मिली है जो पुलिस के लिए मददगार साबित होंगी।