Since: 23-09-2009

  Latest News :
प्रधानमंत्री के बांसवाड़ा रैली में दिए बयान पर बिफरा विपक्ष.   हाई कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व जस्टिस गांगुली ने मांगा ममता बनर्जी का इस्तीफा.   बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी श्रमिक एक्सप्रेस में हुआ ब्लास्ट.   सूरत सीट से कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द.   ममता सरकार पर बरसे राजनाथ.   कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला किया : नरेन्द्र मोदी.   चाय बनाते समय गैस सिलेंडर फटा घर के उड़े परखच्चे.   कार ने बाइक को टक्कर मारी दो युवकों की मौत.   कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय के दामाद का निधन.   हार्वेस्टर पुल से गिरा तीन मृत.   लव जिहाद के मामले में हिंदू यवती के साथ दरिंदगी करने वाले के घर पर चला बुलडोजर.   कार ने बाइक को मारी टक्कर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत.   बंगुरसिया के पास कार पलटने से एक की मौत.   मारे गए 29 नक्सलियों पर कुल ईनाम की राशि हुई सार्वजनिक.   नक्सली आत्मसमर्पण कर दें अन्यथा दो-तीन वर्षों में नक्सलवाद को खत्म कर देंगे : अमित शाह.   मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास : नड्डा.   नक्सलियों के प्रेशर आईईडी विस्फोट से ग्रामीण युवक की मौत.   रायपुर : प्रदेश में आंधी के साथ बारिश की संभावना.  
600 MW की ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का अनुबंध
600 MW की ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का अनुबंध

 

प्रथम चरण में 278 MW बिजली विक्रय के अनुबंध हुए 

 

कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में छह सौ मेगावाट क्षमता की ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना के प्रथम चरण में 278 मेगावाट बिजली विक्रय के अनुबंध कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2030 तक पांच सौ गीगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन करने का वादा किया है। वैसे ही मैं भी वादा करता हूं वर्ष 2027 तक मध्य प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा की क्षमता बढ़ाकर 20 हजार मेगावाट कर दी जाएगी। मप्र को 'लंग्स आफ इंडिया' बनाना मेरा लक्ष्य है।मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री का वादा पूरा करने में मध्य प्रदेश कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में प्रदेश में पांच सौ मेगावाट से कम बिजली उत्पादन था, जिसे 10 गुना बढ़ाकर पांच हजार चार सौ मेगावाट कर दिया है।ओंकारेश्वर परियोजना को लेकर उन्होंने कहा की सौर फ्लोटिंग परियोजना अदभुत है। दुनिया में अभी तक ऐसे 10 संयंत्र हैं। जिसमें यह सबसे बड़ी है। यह संयंत्र के लिए आदर्श बांध है। पानी पर पैनल लगाने के कारण जमीन की आवश्यकता नहीं है, तो किसी को हटाना भी नहीं है। वहीं जमीन की तुलना में पानी पर पैनल बिछाने से ज्यादा बिजली बनती है। पानी का वास्पीकरण भी रुकेगा। बिजली बनेगी और भोपाल शहर को 124 दिन जितने पानी की जरूरत पड़ती है, उतना बचेगा। वनस्पति भी नहीं उगेगी तो पानी की शुद्धता भी बनी रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के लिए काम करते ही हैं, कई मुद्दों पर दुनिया का भी मार्गदर्शन कर रहे हैं। इस मौके शिवराज ने कहा केवल भाषण से काम नहीं चलेगा । खुद करोगे, तो दूसरों से कहने का अधिकार है। इसलिए मैं अपने बाथरूम और कमरे की बिजली अनावश्यक नहीं जलने देता। पर्याप्त रोशनी है, तो क्यों जलाऊं। किसी और के आने का इंतजार नहीं करता। सीएम हाउस में लड़ाई-झगड़ा करता हूं तो सिर्फ इसलिए कि बगैर जरूरत के बिजली क्यों जल रही है। कई बार धारणा होती है कि सरकारी है जलने दो पर उत्पादन पर खर्च राशि तो आपकी कमाई के टैक्स से ही आती है।

MadhyaBharat 4 August 2022

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.