Since: 23-09-2009
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होगी बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बैठक करेंगे। जिसमे राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। पीएम मोदी छह अगस्त को सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में होगी। आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सात अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद मुर्मु से मुख्यमंत्री की पहली मुलाकात होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बघेल नीति आयोग की बैठक में भी शामिल होंगे। आपको बता दें भूपेश बघेल को कांग्रेस के केंद्रीय संगठन ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। वे हिमाचल प्रदेश के शिमला के लिए रवाना होंगे।शिमला में कांग्रेस विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा होगी। बघेल 22 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मध्य क्षेत्र अंतरराज्यीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल भी जाएंगे। यह पहला मौका होगा जब वे भोपाल जाएंगे।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |